ग्राम बखरिया स्कूल मैं लापरवाही करने वाले शिक्षक जगदीश राय ने दी ग्राम वासियों को धमकी
राम गोपाल साहू
ओबैदुल्लागंज (संवाददाता) देश सहित मध्य प्रदेश का शासन चाहता है कि गरीब परिवार के बालको को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके , लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ऐसा हो नहीं पा रहा है , ओबैदुल्लागंज विकासखंड के अंतर्गत संकुल केंद्र दाहोद के ग्राम बखरिया की प्राथमिक शाला मे शिक्षकों की लापरवाही ऐसी है कि एक शिक्षक जगदीश राय 6=6 महीने तक स्कूल मैं बच्चों को पढ़ाने नहीं आता है , जब उनकी शिकायत ग्राम वासियों ने मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री , जिला शिक्षा अधिकारी , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी औबेदुल्लागंज सहित सम्मानित वरिष्ठ अधिकारियों को की गई तो , इस शिक्षक के द्वारा तरह तरह की धमकियां ग्राम वासियों को दी गई है । ग्राम वासियों ने जगदीश राय के खिलाफ पुलिस थाना मंडीदीप में रिपोर्ट दर्ज करवाई है , इस मामले में मंडीदीप पुलिस भी ग्राम वासियों की रिपोर्ट पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है । ग्रामवासीयों का पुलिस थाने की रिपोर्ट में कहना है कि जगदीश राय हम लोगों को धमकी देता हैं कि अगर तुम लोगों ने मेरी शिकायत किसी भी प्रकार की या लिखित में दिया , तो तुम लोगों का में मंडीदीप में आना मुश्किल कर दूंगा और कहता है कि मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो , क्योंकि हम लोगों ने मीडिया में शिकायत की थी कि यह शिक्षक 6 माह से स्कूल नहीं आ रहा हैं , और इसी को लेकर हमें धमकी लगातार दी जा रही है उचित कार्रवाई करने की कृपा करें । ओबैदुल्लागंज ब्लॉक के अन्य ग्रामों के स्कूलों में भी शिक्षक लोग इसी प्रकार की लापरवाही बरतते है , जिससे छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर प्रभाव पड़ता है , वही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं देते हैं ।