रातापानी - क्या 25 हजार एकड़ जमीन सिंचाई विहिन हो जाएगी?
डेमों के पानी के दोहन के बाद कितना पानी धरती में जाना चाहिए इस बात की चिंता करे बगैर सरकारें उद्योगों के लिए किसानों का पेट काटकर पानी देने की तैयारी कर रही है। ऐसी ही एक मामला राजधानी के करीब औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम तामोट के प्लास्टिक पार्क में समाने आया है जहां पानी का बंटवारा किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि स्थानीय प्रषासन किसानों के खेतों में पानी की पूर्ण उपलब्धता का आष्वासन दिये बगैर प्लास्टिक पार्क को पानी देने जा रहा है, अगर यह पानी कंपनियों को दे दिया गया तो 25 हजार एकड़ जमीन सिंचाई विहिन हो जाएगी। विगत दिवस किसानों ने स्थानीय प्रशासन के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया एवं मांग की कि इस व्यवस्था पर गंभीरता से विचार किया जाए एवं किसानों को अस्वस्थ किया जाए कि उनके पानी पर कंपनी का डांका नहीं डलेगा।
गौरतलब है कि हमारे अपरिहार्य जल साधन बहुत उदार रहे हैं लेकिन अब वे काफी सुभेद्य बन गए हैं और उन पर पर्याप्त खतरा भी मंडराने लगा है। खाद्य पदार्थों, कच्चे माल तथा ऊर्जा के लिए हमारी बढ़ती आबादी की पानी की जरुरत बढ़ गई है और जल के लिए प्रकृति की भी अपनी जरूरतें हैं जिससे इन दोनों में प्रतिस्पर्धा हो रही है। पारितंत्र {इको सिस्टम} पहले से ही ख़तरे में है तथा इसकी रक्षा के लिए जल अत्यधिक अनिवार्य है इस बीच सरकारें पानी की उपलब्धता पर कम गंभीर दिखती हैं साथ ही सामुदायिक जिम्मेदारी के कम होने के चलते तालाबों एवं डेमो में पानी की उपलब्धता कम होती जा रही है। सरकार को चाहिए कि उघोगों को पानी देने से पहले पानी के पर्याप्त संचय की भी गंभीरता से चिंता करें।
SDM को ज्ञापन सौंपने के अवसर पर भाजपा नेता गणेश मालवीय , रातापानी डैम समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरव चौहान, तामोट के जनपद सदस्य श्री रामपाल चौहान, बीलखेड़ी के जनपद सदस्य श्री रुपेश चौहान, तामोट के सरपंच श्री कपिल मेहरा, पारखेड़ी के सरपंच श्री केशव नागर, ताजपुरा के सरपंच श्री लालमन नंदवंशी, बीलखेड़ी के सरपंच श्री निलेश ठाकुर, गेहूंखेड़ा के सरपंच श्री राम किशोर नागर, पारखेड़ी के उप सरपंच श्री जीतमल नागर, पूर्व जनपद सदस्य श्री परसराम लोधी सिंगलदीप, श्री प्रकाश पटेल सिंगलदीप, श्री मान सिंह चौहान, किसान नेता श्री सुरजीत नागर इकलामा, श्री पवन चौहान बीलखेड़ी, श्री सुरजीत चौहान बीलखेड़ी, श्री रघुवीर सिंह चौहान, श्री अयूब भाई बरखेड़ा, श्री प्रभु दयाल लोधी सिंगलदीप, श्री नाथूराम लोधी सिंगलदीप, श्री कृष्ण कुमार चौहान तामोट, श्री अभय चौहान तामोट, श्री हिम्मत सिंह नागर दाउदपुर, श्री मनीष तिवारी तमोट, श्री अजेश नागर तामोट, श्री भूरा बड्डे तमोट, श्री गब्बर चौहान तामोट, श्री धर्मचंद लोधी सिंगलदीप, श्री प्रीत नागर तामोट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे.