दुनियाभर के कुछ देशों में युद्ध चल रहा है. हमास-इजरायल, यूक्रेन-रूस में जारी जंग के बाद अब बांग्लादेश (Bangladesh) में हालात अस्थिर हो गए हैं.बांग्लादेश में हालात इतने बिगड़ गए कि हिंसक प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को इस्तीफा देकर फौरन अपनी बहन रेहाना शेख के साथ देश छोड़ना पड़ गया.

दुनियाभर के विभिन्न देशों में बिगड़ते हालात को देख एक बार फिर बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणी चर्चा में आ गई है. बाबा वेंगा भले ही दुनिया को नहीं देख सकती थीं, क्योंकि 12 वर्ष की आयु में उनके आंखों की रोशनी चली गई थी. लेकिन अपनी दिव्य दृष्टि से उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थीं, जिनमें से कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं.

बाबा वेंगा ने 2024 के लिए भी कई भविष्यवाणी की थीं. जब-जब दुनिया के किसी भी देश में हालत बिगड़ते हैं या फिर युद्ध, विवाद, अंशांति या आगजनी जैसे हालात सामने आते हैं तो बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा भी शुरू हो जाती है.

इजरायल-ईरान पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने 2024 में तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) की भविष्यवाणी की थी. ईरान और इजरायल के बीच जंग (Iran Israel Conflict) के बाद लोगों को यह डर सताने लगा कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हो जाएगी?

फिलहाल भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं और वहां जमकर हिंसा हो रही है. इस हिंसा में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियां अगर सच साबित होती है तो दुनिया का विनाश तय है. बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की थी. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार 5079 तक दुनिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी हुई सच

  • अमेरिका के न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला.
  • यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की भविष्यवाणी.
  • कुर्स्क पनडुब्बी घटना.
  • कोरोना वायरस (Covid-19) जैसी महामारी आने को लेकर बाबा वेंगा भविष्यवाणी.
  • 1997 में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मृत्यु और 1986 में चेरनोबिल की परमाणु आपदा.
  • 2024 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर हमले की भविष्यवाणी.
न्यूज़ सोर्स : ipm