बैतूल की बेटी का कमाल ,अब वंदे भारत ट्रेन को देंगी स्पीड
बैतूल। बैतूल जिले की पहली महिला सिनीयर अस्सिटेंट लोको पायलेट काजोल झोड जो भारतीय रेलवे के लिए वंदे भारत ट्रेन का नेतृत्व करने जा रही है। काजोल बैतूल से नागपुर के बीच चलने वाली पहली समरस लोको पायलट होगी।
यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 सितंबर को 6 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया था। काजोल को वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन चलाने का मौका मिला है। वह इस बात पर गर्व महसूस करती हैं कि उन्हें भारतीय रेल में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनने का अवसर मिला हैं। साथ ही एक निम्न वर्ग की महिला को यहा तक पहुंचने का अवसर मिला।