जहां हुई थी पापा की शादी, वहीं आलिया संग फेरे लेंगे रणबीर
By इंडियन पब्लिक मेल , 7 April, 2022, 6:53

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख तय हो गई है। दोनों 17 अप्रैल को पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे। शादी चेंबूर के RK हाउस में होगी। 42 साल पहले इसी घर में रणबीर के मम्मी-पापा ऋषि और नीतू कपूर की शादी हुई थी। कपूर और भट्ट परिवार शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं, इसलिए उनकी ओर से प्रोग्राम जाहिर नहीं किया गया है।