विदिशा में बाजार बंद करा रहे दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
By इंडियन पब्लिक मेल , 20 February, 2021, 22:04
विदिशा। महंगाई के विरोध में बाजार बंद कराने के दौरान दो कांग्रेस नेताओं पर थाने में मामला दर्ज हो गया है। बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास एक मिठाई की दुकान खुली हुई थी, सुबह करीब 10 बजे रैली निकालते हुए निकले कांग्रेस नेताओं ने दुकानदार प्रमोद चौरसिया से अपनी दुकान बंद करके समर्थन देने को कहा। जब दुकानदार ने इन्कार किया तो विवाद हो गया। दोपहर करीब 12:30 बजे दुकानदार प्रमोद चौरसिया ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए, जबरन दुकान बंद कराने और अपशब्द कहने का मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवेंद्र राठौड़ और कार्यकर्ता अजय कटारे सहित अन्य पर धारा 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।