दस विधायकों सहित 61 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित, विधानसभा का सत्र स्थगित

भोपाल । सोमवार से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र पर कोरोना की छाया ऐसी पड़ी कि इसे स्थगित करना पड़ा। रविवार को सर्वदलीय बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सर्वसम्मति से सत्र को स्थगित रखने की बात कही और इस पर सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने अंतिम निर्णय ले लिया। दरअसल, दस विधायकों समेत अब तक 61 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए कोई भी सत्र बुलाने का जोखिम मोल लेने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि, नवनिर्वाचित 28 विधायकों को सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी।
सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि हमने नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। यदि बैठक नहीं हो सकती है तो उस हिसाब से निर्णय लिया जाए पर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं की जाए। समितियां बना ली जाएं ताकि कामकाज प्रारंभ हो सके।