लीलगढ़ रातापानी अभ्यारण क्षेत्र। , 22 दिसंबर . वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2022-23 शिविर गुरुवार (Thursday.) को संपन्न हुआ. वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से प्रशिक्षण सह-जागरूकता शिविर लीलगढ़ रातापानी अभ्यारण क्षेत्र। में हुआ. इसमें शासकीय हाई स्कूल बगासपुर ,से उपस्थित प्रिंसिपल मैम सभी शिक्षक महोदय एवं 83 विद्यार्थियों ने भाग लिया शिविर में सम्मिलित विद्यार्थियों को अनुभूति , केप एवं पठनीय सामग्री प्रदान की गई. विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन प्रकृति पथ भ्रमण, स्थल वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन्यप्राणी और पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई. इसके बाद . विद्यार्थियों को वन्य संबंध में जानकारी दी गई बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं पुरस्कार वितरित किये गये. एवं सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया . 

1 व्यक्ति, खड़े रहना, बाहर और वह टेक्स्ट जिसमें 'OPPO Reno8 5G ARVIND 2022. 2.22 10:23' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :