इंदौर ।  भंवरकुआं पुलिस ने ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करते थे। आरोपित रतलाम, मंदसौर के तस्करों से ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर में स्टूडेंट और मजदूर इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमती ब्राउन शुगर बरामद की है। एक पैडलर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमन नरवले निवासी जूनी इंदौर और बिलाल निवासी आजाद नगर है। एक आरोपित मोहसिन निवासी आजाद नगर फरार हो गया है।

टीआइ के मुताबिक, आरोपित अमन और बिलाल स्वयं ड्रग्स का नशा करते हैं। आरोपित पहले खुद के लिए नशीले पदार्थ खरीद कर लाते थे। धीरे-धीरे तस्करों से संपर्क हो गया और रुपये कमाने के लिए रतलाम व मंदसौर से ड्रग्स खरीद कर बेचने लगे। आरोपित छोटी-छोटी पुड़िया बना लेते थे। उनके संपर्क में इंद्रपुरी, विष्णुपुरी में रहने वाले छात्र, जीतनगर, पालदा, संतनगर, राहुल गांधीनगर क्षेत्र के मजदूर, मैकेनिक भी संपर्क में आ चुके थे। पुलिस अब उन तस्करों को ढूंढ रही जिनसे ड्रग्स खरीदी थी।