भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके मे स्थित जीएमसी में सीनियर छात्रो द्वारा एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट से ही उनके बैचमेट की रैगिंग कराई जा रही थी, इसका खुलासा होने पर तीन दोषी सीनीयर छात्रो को संस्पैड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार फर्स्ट ईयर के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने अपने ही बैच के डे स्कॉलर स्टूडेंट की रैगिंग ली। डे स्कॉलर ने उसका विरोध किया, जिसके बाद उन दोनों में मारपीट हो गई। मामला बढ़ता देख सीनियर्स को सामने आना पड़ा। लेकिन पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल में करते हुए शिकायत के साथ सीनियर की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी अपलोड की थी। दिल्ली से घटना की जानकारी जीएमसी प्रबंधन तक पहुंची जिसपर मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया और तुंरत ही स्थानीय एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में ऑडियो रिकार्डिंग सुनने के बाद उससे संबधित एमबीबीएस थर्ड ईयर के तीन छात्रों से कमेटी ने पूछताछ की। उस समय सीनीयर छात्रों ने कहा कि वह रैगिंग लेने नहीं बल्कि बीच बचाव कराने गए थे। इस आधार पर तीनों सीनियर्स को सस्पेंड किया गया है। प्रबंधन ने मामले की जांच और प्रकरण दर्ज कराने कोहेफिजा थाना पुलिस को पत्र भी लिखा है। हालांकि फिलहाल किसी फरियादी के शिकायत न करने पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सका है।