काबुल । तालिबान ने शनिवार को महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध को और बढ़ा दिया। निजी विश्वविद्यालयों को एक संदेश जारी कर कहा कि महिलाओं को विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा देने से रोक दिया गया है। तालिबान ने पिछले महीने निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। तालिबान द्वारा संचालित सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री निदा मोहम्मद नदीम ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जा रहे कुछ विषय इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। तालिबान ने लड़कियों की स्कूली शिक्षा पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए है। कक्षा छह के बाद बच्चियों को पढ़ने की अनुमति नहीं है। तालिबान के जारी चेतावनी पत्र में कहा गया है महिलाएं स्नातक परा स्नातक डॉक्टरेट स्तरों की प्रवेश परीक्षा नहीं दे सकतीं। अगर कोई विश्वविद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्र पर निजी विश्वविद्यालयों में छात्र मामलों की देखरेख करने वाले सरकारी अधिकारी मोहम्मद सलीम अफगान ने हस्ताक्षर किए थे। प्रवेश परीक्षा रविवार से अफगानिस्तान के कुछ विश्वविद्यालयों में शुरू हो रही है।