आरबीआई के फैसले के पहले बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, हालांकि इसमें फिलहाल सुस्ती है। वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले।आरबीआई एमपीसी के फैसले से पहले गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबारी में 70 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 16.94 (0.03%) अंकों की बढ़त के साथ 63,159.90 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18.85 (0.10%) अंक मजबूत होकर 18,745.25 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। एशियाई बाजारों की बात करें कोरिया का कोस्पी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है, जबकि निक्केई सपाट कारोबार हो रहा है। इसी तरह अमेरिकी वायदा बाजारों में भी सुस्ती है। इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए थे। बुधवार को सेंसेक्स 350 अंक की बढ़त के साथ 63,142 के लेवल पर बंद हुआ था।