गोरखपुर । गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच 13 जनवरी से खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेनें 17 जनवरी तक प्रतिदिन निर्धारित समय पर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 से 16 जनवरी तक मगहर और नकहा जंगल स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा 05141 सीवान-नकहा जंगल, 05142 गोरखपुर-सीवान, 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज, 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05425 गोरखपुर-अयोध्या, 05426 अयोध्या- गोरखपुर, 05469 गोरखपुर-नौतनवा तथा 05472 नौतनवा-गोरखपुर सहित छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।