भोपाल ।   प्रदेश की सियासत में इन दिनों शिवराज और कमल नाथ के बीच सवालों की सियासत का सिलसिला चल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान रोज पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ उनके 15 माह के मुख्‍यमंत्रित्‍व काल के बारे में रोज एक सवाल पूछते हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि कमल नाथ ही इसके जवाब में शिवराज की ओर एक सवाल उछाल देते हैं। सोमवार को भी यह सिलसिला कायम रहा। शिवराज सिंह चौहान ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा कि जिन वादों को पूरा करने का वचन देखकर कमलनाथ जी सत्ता में आए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। यही सच मैं जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस व कमलनाथ जी झूठ बोलते हैं। वह खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिड़िया उड़ाकर इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं। कमलनाथ जी, आपने वचन पत्र में लिखवाया था कि दो लाख रुपये तक की लागत वाले कृषि यंत्रों पर 50% अनुदान दिया जाएगा। पर सवा साल में एक पैसा तक नहीं दिया। उल्टा कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। जनता के बीच उनका यह सच हम उजागर करेंगे।

कमल नाथ ने दिया यह जवाब

शिवराज का सवाल सामने आने कुछ देर बाद ही कमल नाथ ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने मौजूदा प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज जी भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि "सभी किसानों को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर 90% सब्सिडी दी जाएगी ताकि कटाई में विलंब के कारण दूसरी फसल पर असर ना पड़े।" प्रदेश के किसी एक भी किसान को 90% सब्सिडी मिली हो तो आप जनता को बता दें। आप तो रोज अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊटपटांग बातें करने लगते हैं। पद की गरिमा और गंभीरता को समझिये।