इंदौर | केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध इंदौर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह यहां सैकड़ों युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और विरोध किया। सभी सेना भर्ती में शामिल होने पहुँचे थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति संभाली तो उग्र छात्र लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पहुँच गए और हंगामा किया। जाम लगाकर पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन रोक दी। इंदौर से उज्जैन जाने वाली मेमू ट्रेन निरस्त की गई। पुलिस ने बल प्रयोग किया। आसपास के थानों का फोर्स बुलाया गया।जानकारी के मुताबिक अग्निपथ परीक्षा भर्ती को लेकर भागीरथपुरा रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में अनेक थानों का फ़ोर्स भेजा गया।। हंगामा कर रहे युवाओं ने ट्रेनों पर पथराव किया। पुलिस के अनुसार भारी संख्या में छात्र भागीरथपुरा रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गए थे। इन छात्रों की योजना ट्रेन को इसी ट्रैक पर रोकने की थी। जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली वह तुरंत ही मौके पर पहुंची। भारी संख्या में आस-पास के थानों का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचाया गया। इस दौरान पथराव की भी सूचना मिली। बताया गया कि उग्र युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया। कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी।