भोपाल ।    इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी धंसने से श्रद्धालुओं की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। इंदौर में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी शोक जताया है। राष्ट्रपति मुर्मु ने ट्वीट कर कहा-इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “इंदौर में हुई दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार तेज गति से बचाव और राहत कार्य कर रही है। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में प्रभावित सभी लोगों व उनके स्वजन के साथ हैं।" उधर, मुख्यमंत्री भी राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों से संपर्क में रहे। उन्होंने जानकारी मिलते ही इंदौर कलेक्टर और संभागायुक्त से फोन पर चर्चा कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास प्रारंभ किए गए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कहा कि घटना बेहद दुखद है। बावड़ी पर अधिक बोझ होने से वह धंस गई। मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिन्हें हम बचा नहीं पाए उन सब परिवारों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। मृतकों के स्वजन को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता प्रदान करेंगे।गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। एनडीआरएफ सहित प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।