नई दिल्ली । केंद्रीय चुनाव आयोग ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी निर्वाचित हुए थे। संसद से वह अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। अभी तक उन्हें किसी भी अदालत से राहत नहीं मिली है। 
 ऐसी स्थिति में केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ईवीएम और वीवीपेट मशीनों के सत्यापन और माक वोटिंग के साथ-साथ, उप चुनाव की तारीख तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।