उज्जैन | महाकालेश्वर मंदिर के कोटितीर्थ कुंड में गुरुवार सुबह नियमित दर्शनार्थियों की सजगता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बुजुर्ग कोटि तीर्थ से जल भरने के लिए कुंड के अंदर गए थे, जहां वे लोटे में जल भरकर निकल रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। नियमित दर्शनार्थियों ने इस दौरान तत्परता दिखाते हुए उनकी जान बचाई।गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास एक बुजुर्ग दर्शनार्थी महाकाल मंदिर के अंदर बने कोटितीर्थ कुंड पर जल लेने गये थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों वहां सीढ़ियों पर काई जमने के कारण फिसलन वाली स्थिति है। जिसमें फिसलकर बुजुर्ग कुंड में गिर गये और मदद के लिए पुकारने लगे। तभी वहां से गुजर रहे नियमित दर्शनार्थी आदित्य ठाकुर व सचिन ठाकुर ने तुरंत नीचे पहुंचकर उनको बाहर निकाला। ठाकुर बंधुओं की तत्परता से महाकाल मंदिर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अगर थोड़ी भी चूक होती तो बुजुर्ग की जान जा सकती थी।