सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की दाम में आज भी कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछले करीब एक साल से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस हैं।

कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव जारी है और एक बार फिर बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.85 डॉलर प्रति बैरल या 2.49 प्रतिशत बढ़कर 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 1.64 डॉलर प्रति बैरल या 2.34 प्रतिशत बढ़कर 71.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।

रोज जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन जारी किए जाते हैं। इसमें टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।

SMS के जरिए आसानी से अपने नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।