बड़नगर। व्यक्ति को किसी भी प्रकार के नशे का आदि नहीं होना चाहिए। अगर कोई लत पकड़ना ही है तो योग, ध्यान, प्रार्थना एवं भक्ति भाव की लत पकड़ कर चलो इससे मानव जीवन सार्थक होगा।  तन, मन भी स्वास्थ्य एवं मस्त रहेगा। उक्त विचार गुजरात से आए हार्टफूलनेस के प्रशिक्षक जतापरा हर्षद भाई, जयदीप वेगाड, जिगनेश मेनिया, दर्शन वेगाड ने व्यक्त करते हुए ग्राम सुंदराबाद में ग्रामीणों को एकात्म अभियान के तहत योग ध्यान एवं प्रार्थना का प्रशिक्षण देते हुए व्यक्त किए।
  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय ने बताया कि आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में एक करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। इसी को लेकर श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के प्रशिक्षक। हॉटफुलनेस वॉलिंटियर ने परिषद की नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के माध्यम से विकास खण्ड के गांव सुंदराबाद,अमलावदकला,बालोदाहसन,खरसोद कला,मुन्डत,उड़सिंगा,पलवा,बीराखेड़ी,जस्सा खेड़ी,पिटलावदिया,बलोदा कोरान, बलोदा लक्खा,माधवपुरा आदि ग्रामों में लोगों को योग का प्रशिक्षण एकात्म अभियान के तहत देकर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की समझाइश दे रहे हैं। एकात्म अभियान के तहत पर्यावरण, जल संवर्धन, जैविक खेती व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर धाकड़ द्वारा उपस्थित समुदाय को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सुंदराबाद सरपंच प्रतिनिधि अजय पंड्या सजग, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह पंड्या, नवांकुर समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, इंदरसिंह भाटी, लोकेंद्र शर्मा, गजेंद्र यादव, पंकज पंड्या, सोहनसिंह पवार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm