मध्यप्रदेश की जीवन रेखा पतित पावनी मां नर्मदा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए गंगा दशहरा के अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र जामदार माननीय उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त) म.प्र.जन अभियान परिषद श्री प्रभात साहू पूर्व महापौर की उपस्थिति में स्वयं सेवी संगठन एवं नर्मदा भक्तों के साथ स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया , इस दौरान डॉक्टर जितेंद्र जामदार जी द्वारा नर्मदा घाट में श्रद्धालुओं को पवित्र तुलसी के पौधों का वितरण किया गया ।

साथ ही नर्मदा जी की निर्मलता के लिए जल में मछलियां भी प्रवाहित की गई। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र जामदार ने कहा कि नर्मदा जी की निर्मलता के लिए समाज को आगे आना चाहिए ये केवल सरकार का काम नही है जब तक नदियों की अविरलता और निर्मलता के लिए समाज आगे नही आएगा तब तक सफलता नही मिलेगी।आज गंगा दशहरा की सभी संस्कार धानी के लोगो को बधाई देते हुए डॉक्टर जामदार ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हम पतित पावनी नर्मदा के तट पर निवास करते हैं

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रीमति मीरा दुबे पश्चिम विधानसभा लाड़ली बहना प्रकोष्ठ संयोजक, जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक रवि बर्मन जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी बिकास खंड समन्वयक सोनिया सिंह विवेक मिश्रा भारत म्हरोलीया प्रशांत दुबे नर्मदा प्रकल्प जिला अध्यक्ष, हर्ष गोश्वामी, श्री रत्नेश दुबे नर्मदा प्रकल्प समस्त विकासखण्ड समन्वयक ,नवांकुर संस्थाओं के आशीष व्यश श्रीमती सुषमा सिंह बिजय खरे संजय दुल्हानी सामाजिक कार्यकर्ता स्वेच्छिक़ संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में माँ नर्मदा भक्त जन की गरिमामयी उपस्थिति में नर्मदा के पावन तट गौरी घाट में नर्मदा पूजन , श्रमदान स्वछता, एवं तुलसी के पौधों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

न्यूज़ सोर्स : ipm