भोपाल ।   मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा क‍ि लाडली बहना योजना में अभी तक छह लाख से अधिक फार्म भरे जा चुके है। मंगलवार को कमीश्‍नर और कलेक्‍टरों की बैठक आयोजित की जा रही है, जिससे आसानी से आवेदन जमा किए जा सके। किसी बहन को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़े ऐसी व्‍यवस्‍था की जा रही है। एमपी आनलाइन व सर्विस सेंटर में केवायसी के लिए15 रुपये सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहाा कि बहनों से कोई पैसे मांगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बहनों से निवेदन है कि कोई भी पैसो की मांग करे तो हमे टोल फ्री नम्‍बर 181 पर पर शिकायत करे वैसे तो कोई पैसो की मांग नहीं करेगा ऐसा मेरा विश्‍वास है। कानून व्‍यवस्‍था को और बेहतर बनाना हमारा लक्ष्‍य रहा है। अपराध और अपराध को रोकने के लिए नवाचार किया जा रहा है। बायोमेट्रिक मशीन पर अंगुठा लगाते ही अपराधी का पूरा रिकार्ड सामने आ जाएगा। इसके लिए इंदौर बधाई का पात्र है।