भोपाल ।  मध्‍य प्रदेश की नशा मुक्त ग्राम पंचायत को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। सम्मान स्वरूप पंचायत को दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। वर्ष 2018 में नशामुक्त ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये पुरस्कार देने का प्रविधान किया गया था और प्रत्येक जिले में किसी एक ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई थी। अब प्रदेश की नशामुक्त ग्राम पंचायतों को एक लाख रुपये के स्थान पर दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जहां निवासरत युवा, वृद्ध एवं महिलाएं नशामुक्त जीवन यापन कर रहे हैं, सम्मान की पात्र होगी। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत की जाएंगी ग्राम पंचायतें

प्रदेश की नशामुक्त ग्राम पंचायतों को दो लाख रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। नशामुक्त ग्राम पंचायतों का तय मापदंड के अनुसार चयन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष ऐसी चयनित ग्राम पंचायतों को गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।