खंडवा ।  खंडवा नगर निगम के साधारण सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर घोड़े पर बैठकर पहुंचे। सुबह 11 बजे से यह सम्मेन शुरू हुआ, जिसमें एक घंटे का प्रश्नकाल रखा गया। 13 पार्षदों ने प्रश्न लगाए हैं, जिनका जवाब विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। साधारण सम्मेलन अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हो रही है। इसके एजेंडे में तीन विषय रखे गए हैं। इसमें अमृत 2.0 अंतर्गत जलप्रदाय योजना 137.71 करोड़ एवं वाटर बाडी रेजूनेवेशन अंतर्गत 84 करोड़ की संशोधित योजना का अनुमोदन, कायाकल्प योजना अंतर्गत शहर के प्रमुख मार्गों के उन्नयन के लिए बनाई गई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति तथा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 अंतर्गत लेगेसी वेस्ट डिस्पोजल की डीपीआर का अनुमोदन व प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।

पार्षदों ने जनहित के लगाए हैं ये प्रश्न

- गुरुनानक वार्ड के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने दो प्रश्न लगाए हैं। इनमें निगम सीमा क्षेत्र में गन्ना चरखियों के लिए कितने स्थान आवंटित किए गए एवं पांच वर्षों में इन चरखियों से कितना राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही निगम सीमा क्षेत्र में कितने मांगलिक भवन हैं और इन मांगलिक भवनों से पांच वर्षों में कितना राजस्व प्राप्त हुआ है। राठौर ने दूसरे प्रश्न में नर्मदा जल योजना अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में नगर निगम क्षेत्र में बिछाई गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के बाद रिपेयरिंग का कार्य किस मद से किस एजेंसी द्वारा किया गया, उसके भुगतान राशि दिनांक सहित जानकारी मांगी गई है। उन्होंने जियो या अन्य मोबाइल कंपनियों द्वारा जो सड़कें खोदी गई हैं, उसका कितना शुल्क नगर निगम द्वारा जमा कराया गया है और उसे कहां खर्च किया गया, यह जानकारी भी मांगी।

- पदमकुंड वार्ड पार्षद निलोफर खान ने 19 दिसंबर 2020 के बाद प्रशासक काल में 50 लाख रुपये से अधिक राशि के बिलों की नस्ती एवं स्वीकृति की जानकारी, ठेकेदार सहित नामों की सूची मांगी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में आने वाली सड़कों की जानकारी व 2015 से अब तक किए गए डामरीकरण व पैचवर्क में किए गए भुगतान की जानकारी मांगी।

- पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड पार्षद मोनिका नितिश बजाज ने गांधी भवन से तीन पुलिया तक नाले के निर्माण व भुगतान की जानकारी मांगी है। इसके अलावा हिंगलाज माता मंदिर के पास बनी दुकानों के अावंटन पर आपत्ति जताते हुए प्रश्न पूछा।

- पंडित रामनारायण उपाध्याय वार्ड पार्षद रूबी तनवीर खान ने दो प्रश्न लगाए हैं। इसमें अमृत योजना एवं अन्य योजना के तहत जसवाड़ी सुक्ता से खंडवा तक डाली गई पाइप लाइन की राशि, आपरेशन मेंटेनेंस की जवाबदारी सहित पाइप लाइन का उत्तरदायित्व किसका है व संचालन की जिम्मेदारी किसकी है, यह जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा पांच वर्षों में जो नई कालोनियां बनी हैं उसकी जानकारी तथा विकास प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति मांगी।

- स्वामी विवेकानंद वार्ड पार्षद अन्विता ओझा ने दूध तलाई सुंदरीकरण में किए गए कार्य की जानकारी के साथ खर्च का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने पेंशन योजना में लाभन्वित हितग्राहियों की जानकारी लंबित प्रकरणों की संख्या भी मांगी।

- हाटकेश्वर वार्ड पार्षद मनोज मंडलोई ने निगम के वाहनों पर खर्च एवं मशीनों पंपों के संधारण पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा है। इसके अलावा एसडीआरएफ के तहत दस वर्षों में कितना फंड आया, कहां उपयोग में लिया गया तथा गांधी भवन से तीन पुलिया तक नाले के निर्माण में कितना भुगतान हुआ, इसकी जानकारी मांगी।