ग्वालियर- जैसे-जैसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तिथियाँ नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे पूरा ग्वालियर शहर खेलमय होता जा रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुभंकर चीता भी यूथ गेम्स के प्रति माहौल बनाने में महती भूमिका निभा रही है। सोमवार को यहाँ विक्रांत यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित हुए महिला स्व-सहायता समूहों के विशाल सम्मेलन में भी यूथ गेम्स की शुभंकर आशा चीता पहुँची। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य अतिथियों और प्रतिभागी महिलाओं ने आत्मीयता व गर्मजोशी के साथ शुभंकर का स्वागत किया। साथ ही उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

सोमवार को शुभंकर आशा चीता ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग स्थित सिंधिया स्कूल में भी पहुँची। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शुभंकर के साथ रैली निकाली और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में अपना योगदान दिया। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 बारादरी मुरार व नेशनल चिल्ड्रन स्कूल बड़ागाँव के विद्यार्थियों ने भी रैली निकालकर अपने-अपने क्षेत्र में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का संदेश पहुँचाया। इसके अलावा एलएनआईपीई सहित अन्य संस्थानों में भी खेलो इंडिया को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।

ज्ञात हो ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है। ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के अन्य शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगीं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे। 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कम्पू खेल परिसर (मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी) में हॉकी व बैडमिंटन तथा एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगितायें होंगीं। कम्पू खेल परिसर स्थित बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 03 फरवरी तक बैडमिंटन प्रतियोगितायें होंगीं। इसी तरह एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में एक से पाँच फरवरी तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता होगी। कम्पू खेल परिसर में 4 से 10 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 8 से 10 फरवरी तक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु खेल में देश भी से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।

न्यूज़ सोर्स : ipm