मध्यप्रदेश के दमोह के देहात थाना पुलिस ने अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इमलाई में अशोक पटेल के खेत में बिना नंबर की जेसीबी से अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है।

सूचना पर देहात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम इमलाई में अशोक पटेल के खेत पर पहुंची। जहां अवैध मुरम का उत्खनन किया जा रहा था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए, जिसकी कीमत  करीब 27 लाख रुपये है।

वाहनों के चालक आरोपी थम्मन पिता चिन्तू पटेल निवासी चौरई, हल्केभाई पिता सरमन रजक निवासी इमलाई, लोकेश पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमलाई और प्रदुम्न पटेल पिता भागवत पटेल निवासी इमलाई के खिलाफ थाना दमोह देहात में धारा 379, 414 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की राजसात की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन खनिज शाखा दमोह को भेजा गया है।