भोपाल ।   मध्य प्रदेश के 2002 बैच के आइएएस अधिकारी बी चंद्रशेखर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है। मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग 'कार्मिक' ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंच के परामर्श के बाद बी चंद्रशेखर का आवेदन केंद्र सरकार को भेजा है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में स्वीकृति मिलते ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाएगी। चंद्रशेखर को जबलपुर संभाग आयुक्त से हटाकर मंत्रालय में सचिव पदस्थ किया है। फिलहाल उन्हें कोई विभाग नहीं दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुकर्जी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रशेखर का आवेदन केंद्र सरकार को भेज दिया है। बता दें कि इसके पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ मनोहर अगनानी ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। इधर चर्चा है कि बी चंद्रशेखर इस वर्ष विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर उन्हाेंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया गया।