शहडोल ।  गोहपारु के ग्राम सरिहट में घर की बाड़ी से गांजा के हरे पौधे जब्‍त कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गोहपारु पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने की है। एसपी ने गोहपारू थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई है।

कई शिकायतों के बाद की कार्रवाई

लगातार जब शिकायत मिली तो एसपी ने स्पेशल टीम बनाकर कोतवाली टीआइ को भेजा। पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम सरिहट निवासी करण सिंह पुत्र अशोक सिंह ने अपने घर के पीछे बाड़ी मे गांजे के कई पौधे लगा रखे हैं।

8 किलो से अधिक था वजन

कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार के नेतृव मे टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। तलाशी के दौरान करण सिंह के घर की बाड़ी मे 16 नग गांजे के हरे पौधे लगे हुए मिले, वजन 8 किलो से अधिक था। इस कार्रवाई के बाद गोहपारु पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए।