भोपाल : नरोन्हा प्रशासन अकादमी और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का निर्वाचन संबंधी (थीम वाइस) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन की उपस्थिति में हुआ। 5 से 9 जून तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में 154 से अधिक राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के समक्ष सभी मास्टर ट्रेनर्स ने प्रेजेंटेशन दिया। राजन ने मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी दी गई जानकारियों को लेकर सवाल पूछे, जिसका मास्टर ट्रेनर्स ने बखूबी जवाब दिये।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि कई बार मानवीय त्रुटि के कारण जो दिक्कतें आती हैं वह प्रशिक्षण के बाद नहीं आएंगी। आगामी दिनों में जिला और विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) दिल्ली में दिया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को फिर से 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, अब जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (DMLT) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग ऑफिसर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

इन विषयों पर दिया प्रशिक्षण

मतदान केंद्र, निर्वाचक नामावली, नाम निर्देशन पत्र, ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता, सर्विस वोटर, स्वीप गतिविधि, एनजीआरएस, डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम, पेड न्यूज और एमसीएमसी, पोलिंग पार्टी और मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन के बारे में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।