पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ एकजुटता जताई। उन्होंने कहा, 'हमारे पहलवानों को पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हम उनके साथ एकजुटता जताते हैं। उन्होंने पूछा कि एक व्यक्ति पर शारीरिक हमले का आरोप है, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?

मुख्यमंत्री बनर्जी ने हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के लोगों के साथ खड़े होने की इच्छा जताते हुए केंद्र को पत्र लिखा है और पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने की अनुमति मांगी है। सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर मणिपुर जाने की अनुमति मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह वहां हिंसा के पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहती हैं।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने आगे कहा, हम (विपक्षी दल) राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ हैं। राज्य स्तर पर पार्टियों को यह समझना चाहिए कि राज्य की पार्टियों के अपने दायित्व हैं। उन्होंने यह भी कहा कि  नीति आयोग की बैठक में राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है, योजना आयोग की आवश्यकता है।