भोपाल । इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर नौवीं व ग्यारहवीं की उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएंगी। वर्तमान में सरकारी स्कूलों की नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, ऐसे में जिन विषयों की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं, उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक जिले में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
 विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार नौवीं व ग्यारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समन्वयक केंद्रों पर होगा, ताकि पारदर्शिता बरती जाए। संकुल केंद्रों को भी मूल्यांकन केंद्र बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं, उन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर सीधे मूल्यांकन केंद्र भेजा जा रहा है। साथ ही उन विषयों के शिक्षकों को भी मूल्यांकन केंद्र बुलाया जा रहा है।
राजधानी में छह मूल्यांकन केंद्र बनाए
राजधानी में 131 हाई व हायर सेकंडरी स्कूल हैं। नौवीं व ग्यारहवीं में करीब 35 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। इसके लिए राजधानी में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शासकीय कन्या उमावि बैरसिया, शाउमावि कोटरा सुल्तानाबाद, शाउमावि बालक स्टेशन क्षेत्र, शाउमावि आनंदनगर, शाउमावि नवीन अरेरा कालोनी, शाउमावि राजा भोज को मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।