खरगाेन ।   गृह विभाग के एसीएस डा. राजेश राजौरा और पुलिस एडीजीपी विपिन महेश्वरी सोमवार दोपहर खरगोन पहुंचे। यहां सबसे पहले अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों सहित इंदौर कमिश्नर डा. पवन शर्मा और आइजी राकेश गुप्ता से पूरी जानकारी ली। उधर खरगोन में 10 अप्रैल को हुए उपद्रव के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से असंतुष्ट सकल हिंदू समाज ने कर्फ्यू में ढील के दौरान भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही थी। रविवार और सोमवार सुबह प्रतिष्ठान बंद भी रखे गए। प्रशासन से चर्चा के बाद अब व्यापारी दुकान खाेलने काे राजी हाे गए हैं। सोमवार दोपहर में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ सकल हिंदू समाज के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक के बाद सकल हिंदू समाज अध्यक्ष त्रिलोक डंडीर ने बताया कि प्रशासन ने हमसे उचित करवाई करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए फिलहाल बंद को वापस लिया जा रहा है, अब कर्फ्यू में ढील के दौरान नियमानुसार सभी दुकानें खुलेगी। दंगा

प्रभावित क्षेत्रों में किया निरीक्षणः

गृह विभाग के एसीएस डा. राजेश राजौरा और पुलिस एडीजीपी विपिन महेश्वरी ने शहर के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। यहां भोपाल से आए अधिकारियों ने जले हुए मकान दुकान आदि देखे और पीड़ितों से चर्चा भी की। इसके बाद अधिकारियों का दल पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां शांति समिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान खरगोन कलेक्टर अनुग्रहा पी, प्रभारी एसपी रोहित काशवानी, प्रभारी एडिशनल एसपी अंकित जायसवाल, एसडीएम मिलिंद ढोके, सीएमओ प्रियंका पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसीएस एवं एडीजीपी ने वर्तमान स्थितियाें काे लेकर भी अधिकारियाें से चर्चा की।