औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद योजना साख्यिकी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक जनपद परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को प्रशासन के सहयोग से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक प्रचारित करने पर रणनीति तैयार की गई। जपपद सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि हम सभी सामुदायिक विकास को लेकर सयुक्त प्रयास करें, ग्राम में सरकार की योजनाओं  जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना गौशालाओं के विकास  को अधिक से हितग्राही तक  पहुंचाने समितियां सहयोग करें। ब्लाक समन्वयक निशा पटेल ने बताय कि परिषद अब ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का समुदाय तक पहुंचाने तकनीक का उपयोग कर रहा है, क्षेत्र के  पाचं सेक्टर में क्लस्टर समन्यकों के माध्यम से एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से एमपीजेएपी ऐप पर अब विकास गतिविधियां लोड़ किया जा रहा हैं। अब समितियां एवं स्वैच्छिक संगठन ऐप पर अपने कार्य लोड कर सरकार को विकास कार्य प्रगति की आंतरिक सूचना देंगे। समग्र स्वच्छाता अभियान के समन्वयक राकेश पाण्डेय  समग्र स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की एवं समितियों को स्वच्छता प्रेरक बनाने की बात कही। । इस दौरान नवांकुर संस्था प्रतिनिधि सुनील सेरिया, वीरसिह चौहान,बारेलाल नायक,ओमप्रकाश चौहान ,हरनाम सिह ककोडिया, मेंटर्स  पी के परसाई, सहित ग्राम नगर विकास समिति के अध्यक्ष-सचिव एवं सदस्य उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : ipm