नई दिल्ली ।  देश में इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इन कॉलेजों में 30 सरकारी होंगे वहीं 20 प्राइवेट कॉलेज होंगे। इन कॉलेज के खुलने से देश में मेडिकल के यूजी कॉर्स में दाखिले के लिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। भारत में मेडिकल सीट 1 लाख 7 हजार 658 हो जाएगी। 8195 सीटों की बढ़ोतरी हो जाएगी। अभी भारत में 702 मेडिकल कॉलेज हैं।
एनएमसी ने इस साल 40 कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी  है। नेशनल मेडिकल कमीशन का यूजी बोर्ड पांच साल के लिए मेडिकल कॉलेज को मान्यता देता रहा है। इस कार्रवाई के बाद अब तक कुल 20 मेडिकल कॉलेज की अपील मेडिकल बोर्ड के पास गई है। और 6 अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आई है। क्योंकि एनएमसी के समक्ष अपील के बाद दूसरी अपील स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आती है। वहीं मेडिकल कमीशन ने 9 मेडिकल कॉलेज की सीट को कम करने का आदेश भी दिया है।